Tesla के CEO Elon Musk और Twitter CEO Parag Agrawal के बीच रिश्ते ठीक नहीं है. ये बात तो हर कोई जानता है. दोनों CEO के बीच मतभेद की बात उनके ट्वीट्स के जरिए सामने आ गई है. लेकिन, अब Elon Musk ने ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल से मदद मांगी है.