scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: जब अफगानिस्तान को भारत ने दिया था नई संसद का तोहफा, पहुंचे थे पीएम मोदी

VIDEO: जब अफगानिस्तान को भारत ने दिया था नई संसद का तोहफा, पहुंचे थे पीएम मोदी

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे ने हिंदुस्तान की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं. अफगानिस्तान में भारत के करीब 3 बिलियन डॉलर के प्रोजेक्ट चल रहे हैं. 1700 से ज्यादा भारतीय प्रोफेशनल वहां काम कर रहे हैं. सवाल ये है कि अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे के बाद इन प्रोजेक्ट्स का क्या होगा? इतना ही नहीं भारत ने अफगानिस्तान को नई संसद का तोहफा दिया था. भारत के सहयोग से ही बनी अफगानिस्तान की नई संसद के उद्घाटन समारोह में तब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे थे. ये तस्वीरें उसी समारोह की हैं. लेकिन अब अफगानिस्तान के इसी हॉल की तस्वीरों को देखकर किसी का भी दिल दहल जाएगा. अफगानिस्तान की उसी संसद के भीतर अब बंदूकधारी, हाईटेक हथियारों से लैस तालिबानी आतंकवादी नजर आ रहे हैं. देखिए ये रिपोर्ट.

The Taliban have seized power in Afghanistan two weeks before the U.S. was set to complete its troop withdrawal after a costly two-decade war. India was running several projects worth 3 billion dollars in Afghanistan. Just six years ago, India gifted a new parliament to Afghanistan. The Prime Minister of India went to inaugurate the new building. Watch this report.

Advertisement
Advertisement