scorecardresearch
 
Advertisement

Lata Mangeshkar: सुपरहिट गाना गाकर भूल गई थीं लता, लोगों ने दिलाया था याद! सुनें दिलचस्प वाकया

Lata Mangeshkar: सुपरहिट गाना गाकर भूल गई थीं लता, लोगों ने दिलाया था याद! सुनें दिलचस्प वाकया

लता मंगेशकर ने अपने पूरे करियर में अनगिनत सुपरहिट गाने गाए. वो कई भाषाओं में गाना गा चुकी थीं. अगर उनके गीतों को याद किया जाए तो ये बताना मुश्किल होगा कि उन्होंने कब कौनसा गीत गाया. ऐसा ही एक वाकया लता जी के साथ भी हुआ जब उन्हें खुद उनका गाया हुआ सुपरहिट गाना याद नहीं रहा. दरअसल, फिल्म 'एक दूजे के लिए' में उन्होंने तेरे मेरे बीच में कैसा है ये बंधन गाना गाया था. इस गाने में लता जी ने एक ख़ास तान ली थी जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. इस वीडियो में लता जी के जीवनीकार हरीश भिमानी से सुनें ये पूरा किस्सा.

Advertisement
Advertisement