भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन हो गया है. लता मंगेशकर को 8 जनवरी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. इसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पातल में भर्ती करवाया गया. लता लगभग एक महीने से अस्पताल के आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर थीं. आज लता मंगेशकर दुनिया को अलविदा कह गई हैं. उनका अंतिम संस्कार आज शाम मुंबई के शिवाजी पार्क में होना है. इस दुख की घड़ी में गीतकार गुलजार नें आजतक से बातचीत की और लता मंगेशकर को लेकर कई सारी कहानियां बताईं. देखिए ये वीडियो.