scorecardresearch
 
Advertisement

देखिए 14 साल पुराना Ghulam Nabi Azad का वो वीडियो, जिसे यादकर रोए PM Modi

देखिए 14 साल पुराना Ghulam Nabi Azad का वो वीडियो, जिसे यादकर रोए PM Modi

साल 2006 में मई की 31 तारीख थी जब गुलाम नबी आजाद बटोरी जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री के कार्यभार संभाल रहे थे. तभी अचानक आतंकियों ने श्रीनगर की प्रसिद्ध डल झील के पास 1 घंटे के भीतर दो ग्रेनेड हमले किए. इन ग्रेनेड हमलों में गुजरात से आए 36 पर्यटक घायल हुए और बतौर मुख्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने खुद पर्यटक को पूरी इलाज करवाया. बल्कि उन्हें विशेष विमान से दिल्ली भेजा उस बीच मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने उन पर्यटक उसे माफी भी मांगी और उन्हें कहा कि वह बहुत शर्मिंदा है कि उन्हें कश्मीर में यह बुरा दिन देखना पड़ा. उसी बीच गुलाम नबी आजाद ने भी मामले की पूरी जानकारी तब गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को दी गाए हुए पर्यटक मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद की सहानुभूति और उनकी जाति हमदर्दी से भी काफी भावुक हुए और उसी घटना की याद मैं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेंट्रल हाल में अपने आंसू रोक नहीं पाए.

Here is the video of the incident in which PM Modi shed tears in remembering relation with Ghulam Nabi Azad. It was May 31st Wednesday in 2006 when militants attacked two tourist buses with hand grenades near Dal Lake 36 Tourists got injured most of them seriously and Ghulam Nabi Azad was J&K and CM Narendra Modi was Gujrat CM. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement