scorecardresearch
 
Advertisement

प्रणब दा: राष्ट्रपति की बग्घी देख जताई थी अगले जन्म में घोड़ा बनने की हसरत!

प्रणब दा: राष्ट्रपति की बग्घी देख जताई थी अगले जन्म में घोड़ा बनने की हसरत!

'भारत रत्न' पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का आज निधन हो गया. सोमवार शाम को 84 साल की उम्र में प्रणब मुखर्जी ने अंतिम सांस ली. वो पिछले कई दिनों से बीमार थे और दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती थे. इतिहास में प्रणब मुखर्जी से जुड़े कई मजेदार किस्से हैं. एक बार उन्होंने राष्ट्रपति की बग्घी देखकर अपनी बहन से कहा था कि इस आलीशान राष्ट्रपति भवन का आनंद उठाने के लिए वो अगले जन्म में घोड़ा बनना पसंद करेंगे. देखें ये रिपोर्ट.

Pranab Mukherjee, former president of India and veteran Congressman passed away on Monday after a prolonged illness. He had been in a deep state of comatose owing to complications following a lifesaving surgery. Once Pranab Mukherjee saw the royal buggy in the president's house and said to his sister that he would like to be a horse in the next life to live that lavish lifestyle. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement