सोनाली की मौत भले ही गोवा में हुई, लेकिन इसकी साज़िश के तार हरियाणा के हिसार से जुड़े हुए है. बता दें कि सोनाली फोगाट की मौत को 10 दिन हो गए हैं, और अब सोनाली का परिवार बिना लाग लपेट के ये कह रहा है कि गोवा पुलिस पर उसे भरोसा नहीं है. इस वीडियो में देखें वो क्लिप जब Bigg Boss के घर में सोनाली फोगाट ने रुबिना दिलैक को अपने गहरे राज बताए थे.