scorecardresearch
 
Advertisement

Corona Third Wave का पीक कब? कितना खतरनाक होगा? देखें क्या बोले IIT प्रोफेसर

Corona Third Wave का पीक कब? कितना खतरनाक होगा? देखें क्या बोले IIT प्रोफेसर

Omicron News: ओमीक्रान मरीजों की संख्या से बढ़ रही दहशत के बीच IIT कानपूर के प्रोफ़ेसर ने राहत भरे संकेत दिए है. डाक्टर मणीन्द्र अग्रवाल ने अपने गणतीय मॉडल के आधार पर आकलन किया है कि देश में तीसरी लहर का पीक फरवरी में होगा लेकिन उसके बाद संक्रमण घटने लगेगा. उन्होंने अपने गणतीय मॉडल के आधार पर दक्षिण अफ्रीका से भारत की तुलना करते हुए ये कहा है कि हमारे देश में और दक्षिण अफ्रीका में नेचुरल इम्युनिटी करीब करीब एक जैसी है. इसलिए संभव है कि दक्षिण अफ्रीका जैसे हालात ही भारत में देखने को मिलें और स्थितियां उस तरह खराब न हों जिस तरह दूसरी लहर में हुई थीं. देखें वीडियो

Amidst the increasing panic over the number of Omicron patients, the professor of IIT Kanpur has given relief signs. Dr. Maninder Aggarwal has estimated on the basis of his mathematical model that the peak of the third wave in the country will be in February, but after that the infection will start decreasing. Watch Video to know more.

Advertisement
Advertisement