scorecardresearch
 
Advertisement

Maulana Madani on Gyanvapi: जमीयत सम्मेलन में पारित हुए प्रस्ताव पर रखी गईं कौनसी दलीलें? देखें

Maulana Madani on Gyanvapi: जमीयत सम्मेलन में पारित हुए प्रस्ताव पर रखी गईं कौनसी दलीलें? देखें

हिंदू-मुसलमान की लड़ाई में जमीयत का नया तेवर है. नया अंदाज है. 2 दिनों के जलसे में ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर मंथन हुआ. मथुरा की ईदगाह मस्जिद पर मंथन हुआ. कुतुब मीनार की दावेदारी को लेकर भी चर्चा हुई. कॉमन सिविल कोड का प्रस्ताव भी आया. इन्हीं एजेंडे का जिक्र करते करते हुए जमीयत ने अपना मंसूबा साफ कर दिया. देवजमीयत-उलेमा-ए-हिंद के जलसे में ये दूसरे दिन की तासीर थी. पहले दिन से बिल्कुल जुदा. कल डबडबाई आंखों से मुस्लिमों की हालत बताने वाले महमूद मदनी का अंदाज आज बदल गया. मदनी जो कल मंदिर-मस्जिद की लड़ाई को लेकर भावुक हो रहे थे. उन्होंने आज खुलकर कहा कि ये मुल्क हमारा है, जिन्हें उनका मजहब बर्दाश्त नहीं वो कहीं और चले जाएं. देखें वीडियो.

At the conference in Deoband on Sunday, Jamiat Ulama-e-Hind chief Maulana Mahmood Asad Madani said, 'We (Muslims) had a chance to go to Pakistan but we did not go. Those who harp on about Pakistan should go there themselves.' Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement