scorecardresearch
 
Advertisement

शिवसेना वाले मुझे RSS-BJP का आदमी कह कर मार रहे थे: मदन शर्मा

शिवसेना वाले मुझे RSS-BJP का आदमी कह कर मार रहे थे: मदन शर्मा

मुंबई में नौसेना के पूर्व अधिकारी मदन शर्मा पर हमले के केस में पुलिस अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. नौसेना के पूर्व अधिकारी मदन शर्मा की शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा पिटाई करने का एक वीडियो सामने आया था. इस मामले में 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. आजतक से बातचीत में मदन शर्मा ने बताया कि कैसे उनके साथ मारपीट की गई. उन्होंने कहा, व्हाट्सएप पर एक कार्टून था जिसको शेयर करने से शिवसेना के ग्रुप के लोगों को आपत्ति हुई थी. बात करने गए तो 10-15 लोग हमें मिलकर मारने लगे. मुझे कह रहे थे कि तुम आरएसएस, बीजेपी के आदमी हो. देखें वीडियो.

Madan Sharma, a 62-year-old retired Navy officer, was allegedly beaten up by Shiv Sena workers in Mumbai on Friday after he forwarded a cartoon on CM Uddhav Thackeray on WhatsApp. While speaking with Aaj Tak, Madan Sharma said 10-15 persons attacked and beat me up after I received threatening calls for a message that I had forwarded. While beating me they were calling me a BJP, RSS man. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement