scorecardresearch
 
Advertisement

Prashant Kishor Exclusive: BJP में कौन-हो सकता है पीएम मोदी का वार‍िस? प्रशांत क‍िशोर ने रखी राय

Prashant Kishor Exclusive: BJP में कौन-हो सकता है पीएम मोदी का वार‍िस? प्रशांत क‍िशोर ने रखी राय

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आजतक के खास कार्यक्रम में शिरकत की और राजनीतिक गलियारों से जुड़ी तमाम बातों पर चर्चा की. किशोर के कांग्रेस में शाम‍िल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं लेकिन मंगलवार को कांग्रेस की ओर से खुद कहा गया है कि पीके ने पार्टी आलाकमान सोनिया गांधी के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया है. पीके ने पीएम मोदी, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी सभी के साथ काम किया है. सभी एक दूसरे से कैसे अलग हैं, और मोदी में पहले की तुलना में अब क्या फर्क दिखता है, प्रशांत किशोर ने बताया. देख‍िए एक्सक्लूस‍िव इंटरव्यू का ये अंश.

Election and political strategist Prashant Kishor talked exclusively to Aajtak in the special program. PK has worked with PM Modi, Rahul Gandhi, Arvind Kejriwal, and Mamata Banerjee. How is everyone different from each other Prashant Kishor told. Watch this video.

Advertisement
Advertisement