टमाटर के बढ़ते दाम को लेकर कृषि विशेषज्ञ देविंदर शर्मा ने बताया कि इसका मुनाफ़ा ना ही किसान को मिल रहा है और न ही कंज़्यूमर को. दरअसल इसके पीछे रिटेल माफ़िया है और वो मौसम का बहाना बनाकर दामों को कंट्रोल करता है. किसान अभी वैसी ही हालत में है जैसे पहला था. देखें ये रिपोर्ट.