आज दोपहर दो बजकर बीस मिनट पर भूपेंद्र पटेल गुजरात के नए सीएम के रूप में शपथ लेंगे. इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह, एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत मौजूद रहेंगे. आज सिर्फ पटेल ही शपथ लेंगे, दो दिन बाद मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. बीजेपी ने गुजरात के नए सीएम पद के लिए भूपेंद्र पटेल के नाम पर मुहर लगा दी और विधायकों ने इस फैसले को अपनी मंजूरी भी दे दी. भूपेंद्र पटेल के बारे में कहा जाता है कि वो संगठन पर अच्छी पकड़ रखते हैं. पाटीदार समुदाय से आने वाले भूपेंद्र पटेल अमित शाह के करीबी नेताओं में भी गिने जाते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Following Vijay Rupani's exit from the top post, the Bharatiya Janata Party (BJP) on Sunday named first-time MLA Bhupendra Patel as the next chief minister of Gujarat. The announcement of the 59-year-old's name and unanimous election was made at a legislative party meeting at BJP state party headquarters in Kamalam, earlier in the day. Bhupendra Patel's name was reportedly proposed by Vijay Rupani himself. Watch the video for more information.