सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद करीब 14 घंटे के सफर के बाद सुबह करीब 4.30 बजे भारी सुरक्षा इंतजामों के बीच बाहुबली मुख्तार अंसारी का काफिला बांदा जेल पहुंच गया. इस वीडियो में हम आपको बताएंगे मुख्तार अंसारी के परिवार के बारे में. मुख्तार अंसारी के दादा इंडियन नेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष रहे, नाना नौशेरा की लड़ाई के हीरो और परमवीर चक्र विजेता रहे, पिता कम्युनिस्ट पार्टी के इज़्ज़तदार नेता रहे, चाचा देश के उप राष्ट्रपति रहे, भाई सांसद रहे और बेटा शॉटगन चैंपियन रहा.
In this video, we will talk about Mukhtar Ansari's family background. Gangster-turned-politician's grandfather, Dr Mukhtar Ahmed Ansari, was the Congress party's president in 1927-28. The don's maternal grandfather, Brigadier Mohammad Usman Ansari, referred to as 'Lion of Nowshera', was a Paramveer Chakra awardee. Watch the video to know more.