राजस्थान का करौली फिर मध्य प्रदेश का खरगौन और अब दिल्ली का जहांगीरपुरी, इसके पहले बिहार, गुजरात, गोवा यानि देश के कई राज्य बीते कुछ ही दिनों में सांप्रदायिक हिंसा में झुलस उठे. अचानक हर तरफ भड़की हिंसा से कई सवाल उठ रहे हैं और ये सवाल उठना लाजिमी है कि ये हिंसा अगर सुनियोजित है तो इसकी स्क्रिप्ट लिख कौन रहा है ? आखिर कौन है जो इन सबका मास्टरमाइंड है? इस वीडियो में देखें कि आखिर देश के कितने राज्यों में अब तक हिंसा हो चुकी है.
Nine people were injured in clashes that broke out between two communities during a Hanuman Jayanti procession meanwhile in Khargone and Karauli also communal violence happened. Watch this video to know is there any mastermind or is this all planned?