JNU Violence: जेएनयू में अब एक और बवाल ने जन्म लिया है. कुछ का कहना है कि ये पूरा मसला खाने का है तो कोई पूजा करने को लेकर विरोध को जिम्मेदार ठहरा रहा है. एबीवीपी के मुताबिक पूजा में शामिल होने वाले छात्रों को हॉस्टल में पीटा गया. उधर लेफ्ट विंग का कहना है कि एबीवीपी के छात्रों ने हॉस्टल में मेन्यू को लेकर बवाल किया और मारपीट की. हिंसा को लेकर कैंपस में दोनों गुटों की तरफ से विरोध मार्च निकाला गया है. इस बीच इस वीडियो में देखें कि क्या बोले ABVP और AISA प्रेसिडेंट.
JNU Violence: Who is responsible for the Violence in JNU? Watch this video to know what ABVP and AISA President has said.