scorecardresearch
 
Advertisement

Bipin Rawat Chopper Crash: कौन हैं हादसे में बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह?

Bipin Rawat Chopper Crash: कौन हैं हादसे में बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह?

तमिलनाडु के कुन्नूर में उनका हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया जिसमें बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका समेत 13 लोगों का निधन हो गया. इस दर्दनाक हादसे में हेलीकॉप्टर पायलट ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ही बच पाये हैं. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस हेलीकॉप्टर हादसे में पायलट और को-पायलट की भी मृत्यु हो गई है. हादसे में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह इकलौते Survivor हैं जिन्हें वेलिंगटन के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह वेलिंगटन स्थित डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज में डायरेक्टिंग स्टाफ हैं. साल 2020 में एक हवाई इमरजेंसी के दौरान अपने LCA तेजस लड़ाकू विमान को बचाने के लिए वरुण सिंह को शौर्य चक्र से सम्मानित किया जा चुका है.

Helicopter crashed in Coonoor, Tamil Nadu in which 13 people including Bipin Rawat and his wife Madhulika died. In this painful accident, only helicopter pilot Group Captain Varun Singh has survived. Know more about Captain Varun Singh in this Video

Advertisement
Advertisement