scorecardresearch
 
Advertisement

हाथरस: लड़की को किसने मारा? जानें किन सवालों के जवाब मिलने बाकी

हाथरस: लड़की को किसने मारा? जानें किन सवालों के जवाब मिलने बाकी

हाथरस की बेटी को किसने मारा, अब यह सवाल सभी लोगों की जुबान पर है. दरअसल, आरोपी और पीड़ित परिवार इस मामले में आमने सामने है. आरोपी परिवार कह रहा कि वह हर तरह की जांच का सामना करने के लिए तैयार है. वहीं, पीड़ित परिवार ने सीबीआई से लेकर एसआईटी की जांच तक को ठुकरा दिया है. इसके अलावा, नार्को टेस्ट से गुजरने से भी इनकार कर दिया है. अब इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है. सीबीआई को इस मामले में कई सवालों के जवाब ढूंढने हैं. मसलन, लड़की को किसने मारा? लड़की ने पहले दिन ही रेप की बात क्यों नहीं बताई? सीबीआई को किन सवालों के जवाब ढ़ूंढने हैं, देखें VIDEO

Who killed Hathras victim, ever body is asking this question. Accused and victim families have different claims. CBI, who took over the investigation on Saturday needs to find many unanswered questions in this matter. What are those questions, watch the video.

Advertisement
Advertisement