scorecardresearch
 
Advertisement

J&K: कौन थे राहुल भट्ट, जिनको आतंकियों ने दिन दहाड़े दफ्तर में घुसकर मार डाला

J&K: कौन थे राहुल भट्ट, जिनको आतंकियों ने दिन दहाड़े दफ्तर में घुसकर मार डाला

समय का पहिया ऐसे घूमेगा राहुल भट के परिवार ने सोचा भी नहीं था. 1990 में आतंकियों से बचने के लिए कश्मीर घाटी छोड़ दी थी, लेकिन जिंदगी की जद्दोजहद ने 20 साल बाद उसी कश्मीर में लाकर खड़ा कर दिया और अंजाम आखिरकार वही हुआ जिससे 3 दशक पहले ये परिवार पिंड छुड़ाकर भागा था. जम्मू कश्मीर में आतंकी लगातार कश्मीरी पंडितों को निशाना बना रहे हैं. गुरुवार को आतंकियों ने बडगाम के चडूरा में तहसील परिसर में घुसकर कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या कर दी. राहुल भट्ट सरकारी कर्मचारी थे. देखें ये वीडियो.

A Kashmiri Pandit has been targeted in the Budgam district. Terrorists fired bullets at Rahul Bhatt in Broad day light. Wach this video to know more about Rahul Bhatt and his family.

Advertisement
Advertisement