scorecardresearch
 
Advertisement

Bipin Rawat के बाद अब कौन होंगे अगले CDS? जानें नियम

Bipin Rawat के बाद अब कौन होंगे अगले CDS? जानें नियम

कौन होगा नया सीडीएस: देश के पहले Chief of Defence Staff Bipin Rawat के निधन के बाद सबसे अहम सवाल यही है कि अब देश के CDS पद का भार कौन संभालेगा? क्या फिर से इस पद के अधिकार President के सैन्य अधिकारों में समाहित हो जाएंगे? ऐसे ही कई सवाल हैं, जिनके जवाब लोग जानना चाहते हैं. Tamil Nadu के Coonoor helicopter crash हो जाने से CDS Bipin Rawat का निधन हो गया. अब देश के CDS का कार्यभार उनके समक्ष कोई पूर्व अधिकारी संभालेगा या फिर इस पद पर नई नियुक्ति होगी? सैन्य जानकारों के मुताबिक इस महत्वपूर्ण पद का कार्यभार किसी को नहीं दिया जा सकता. इस पद पर नव नियुक्ति ही की जाएगी. Defense affairs से जुड़ी एक उच्च स्तरीय समिति यह तय करेगी कि next CDS कौन होगा.

Advertisement
Advertisement