नवरात्र के आखिरी दिन भी मां दुर्गा की भक्ति में पूरा देश रमा हुआ है. कई शहरों में सुबह सुबह श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. इस बार कोरोना की वजह से हर कोई सावधानी बरत रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जा रहा है. दिल्ली, कोलकाता समेत कई शहरों में पंडालों और मंदिरों में पूजा अर्चना का आयोजन किया जा रहा है. बीती रात ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में भव्य दीपोत्सव का भी आयोजन किया गया. देखिए ये रिपोर्ट.
On the last day of Navratri, the whole country is celebrating the festival of Goddess Durga. In many cities, devotees visited temples in the morning. However, devotees are following the COVID guidelines during the worship. Prayers are being offered in pandals and temples across many cities including Delhi, Kolkata. Watch this report.