लोकसभा चुनाव में करीब 165 दिन दिन बाकी हैं. नई संसद का विशेष सत्र होने में 6 दिन बचे हैं. सातवें दिन गणेश चतुर्थी पर नई संसद में सत्र चलेगा. नई संसद में कर्मचारी भी नई यूनीफॉर्म में नजर आने वाले हैं. संसद की शुरुआत से लेकर संसद स्टाफ की ड्रेस तक विपक्ष का विरोध है. जिसे ये चुभ रहा है कि ड्रेस में कमल के फूल की छाप क्यों है?
There are about 165 days left for the Lok Sabha elections. There are 6 days left for the special session of the new Parliament. The session will run in the new Parliament on the seventh day on Ganesh Chaturthi. Employees are also going to be seen in new uniforms in the new Parliament. Watch this video to know more.