scorecardresearch
 
Advertisement

26 जनवरी को ही ट्रैक्टर रैली करने पर क्यों अड़े हैं, किसान नेता ने बताया

26 जनवरी को ही ट्रैक्टर रैली करने पर क्यों अड़े हैं, किसान नेता ने बताया

किसान नेता गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी के दिन दिल्ली में ट्रैक्टर रैली करने की जिद पर अड़े हैं. इस मुद्दे पर किसानों की दिल्ली, यूपी और हरियाणा के पुलिस अफसरों के साथ बैठक हुई है. सुप्रीम कोर्ट में भी इस मामले पर सुनवाई थी और कोर्ट ने साफ कह दिया है कि वो इस मुद्दे पर दखल नहीं देगा, इसके लिए पुलिस कोई फैसला ले. इस बीच एक किसान नेता बता रहे हैं कि आखिर किसानों ने 26 तारीख का ही दिन क्यों चुना अपनी ट्रैक्टर रैली के लिए. देखें

Farmer leaders are adamant about holding a tractor rally in Delhi on Republic Day, 26 January. The Supreme Court has clearly stated that it will not interfere on this matter and police should make this decision. Meanwhile, a farmer leader told why the farmers chose this specific day for their tractor rally.

Advertisement
Advertisement