देश में वक्फ संशोधन कानून को लेकर मुस्लिम संगठन गुस्से में हैं. वे लगातार इस कानून का विरोध कर रहे हैं. केंद्र से इस कानून को वापस लेने की मांग भी जारी है. इस कानून के विरोध में मुस्लिम संगठनों ने 30 अप्रैल को ब्लैकआउट रखने का आह्वान भी किया है. ऐसे में उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी नए कानून का पुरजोर समर्थन करते नजर आ रहे हैं. क्या है इसकी वजह? जानने की कोशिश की 'आज तक डिजिटल' के सीनियर एसोसिएट एडिटर Parvez Sagar ने. देखे ये वीडियो सिर्फ 'आज तक' पर.