scorecardresearch
 
Advertisement

Petrol और Diesel की कीमतों में बढ़ोतरी जारी, कब थमेगी महंगाई?

Petrol और Diesel की कीमतों में बढ़ोतरी जारी, कब थमेगी महंगाई?

पेट्रोल के बढ़ते भाव से घर के बजट का तेल निकलने लगा है. 12वें दिन लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के बाद दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 90 रूपया और 58 पैसा हो गया है वहीं डीजल भी पीछे पीछे 80 रूपया के पार चला गया है. दिल्ली में आज फिर पेट्रोल की कीमत में 39 पैसे और डीजल की कीमत में 37 पैसे इजाफा हुआ. तेल की कीमतों को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा थाम लिया है. शहर-शहर कांग्रेस ने सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करके सरकार से पूछा कि आखिर तेल की आग कब थमेगी? देखें खास कार्यक्रम, नवज्योत रंधावा के साथ.

Advertisement
Advertisement