सुप्रीम कोर्ट ने सरकार और किसानों के बीच गतिरोध को खत्म करने के लिए चार सदस्यीय कमेटी बनाई है. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह मान भी इस कमेटी में थे. हालांकि, गुरुवार को उन्होंने खुद को इससे अलग कर लिया. देखें इस पर क्या बोले खुद भूपिंदर सिंह मान.
Bhartiya Kisan Union chief Bhupinder Singh Mann on Thursday recused himself from the Supreme Court-appointed committee to resolve the deadlock between farmers. In this video watch what Bhupinder Singh Mann said.