scorecardresearch
 
Advertisement

आंदोलन से क्यों अलग हुआ भारतीय किसान यूनियन भानु, अध्यक्ष से जानिए

आंदोलन से क्यों अलग हुआ भारतीय किसान यूनियन भानु, अध्यक्ष से जानिए

ट्रैक्टर परेड की हिंसा से किसान आंदोलन पर चोट पड़ गई है. बीकेयू भानु गुट और वी एम सिंह के राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने आंदोलन से खुद को अलग करने का ऐलान कर दिया है. आंदोलन से हटने वाले किसान नेताओं का कहना है कि इस तरह से आंदोलन नहीं चल सकता. वीएम सिंह ने तो इस पूरे हालात के लिए किसान नेता राकेश टिकैत पर सीधा हमला भी बोला है. इस बीच पुलिस ने वीएम सिंह और राकेश टिकैत समेत कई किसान नेताओं पर FIR दर्ज की है. कल की हिंसा के मद्देनजर 22 FIR दर्ज हुई है. कल की घटना को लेकर पुलिस अब सख्ती दिखा रही है, और सवाल पूछा जा रहा है कि कल लाल किले समेत पूरी दिल्ली में जो हुआ उसका जिम्मेदार कौन है? इस पर बहस के दौरान किसान यूनियन भानु, अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने किसान आंदोलन से अलग होने का फैसला क्यों लिया. देखें

The Bhartiya Kisan Union (Bhanu) on Wednesday announced their withdrawal from the ongoing farmers' protest on the outskirts of Delhi. BKU condemned the violence that broke out during the tractor march in New Delhi on Republic Day. Watch what did the president of BKU said.

Advertisement
Advertisement