9 दिसंबर की सुबह भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच जिस जगह पर झड़प हुई, उसे यांग्त्से कहते हैं. अरुणाचल प्रदेश में लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल के पास स्थित तवांग शहर से. यांग्त्से लगभग 35 किलोमीटर दूर उत्तर-पूर्व में हैं. और ये 1700 फुट की ऊंचाई पर है. इस चोटी को भारतीय सेना dominate करती है. चोटी और उस तक पहुँचने वाले रास्ते पर भारत का नियंत्रण है. चीन की लंबे समय से इस चोटी पर बुरी नज़र है. ऐसा क्यों, देखिए ये रिपोर्ट