scorecardresearch
 
Advertisement

Pangong lake पर क्यों है China की गंदी नजर? देखें LAC से स्पेशल रिपोर्ट

Pangong lake पर क्यों है China की गंदी नजर? देखें LAC से स्पेशल रिपोर्ट

लद्दाख का तापमान माइनस 11 डिग्री सेल्सियस है लेकिन इससे भी ज्यादा तापमान में कठिन परिस्थितियों में भारत के वीर डटे हुए हैं. हिंद के जवानों का हौसला न बर्फ में जमता है, न हवा से उखड़ता है, न गर्मी में पिघलता है. हमारे जवानों ने अपने हौसले से इस ठंड में भी अदृश्य दीवार बना दी है. दूसरी तरफ चीन की सेना ठंड के आगे लाचार हो चुकी है. मैदानी इलाकों में ठंड से ठिठुरने वालों को ये भी याद रखना चाहिए कि राष्ट्र की रक्षा का संकल्प सिर्फ एक शब्द नहीं है. इस वीडियो में समझें पेंगॉन्ग झील पर क्यों है चीन की गंदी नजर.

Despite the harsh weather conditions in Ladakh, Indian army jawans are securing Indian borders. The temperature in Ladakh has reached minus 11 degree, but our jawans are overcoming all the difficulties to protect the nation.In this video watch why China has evil eye on Pangong lake. Watch the video.

Advertisement
Advertisement