जिस तरह कोरोना वायरस अपना रूप बदल रहा है, उसी तरह चीन के शातिर दिमाग में लगे वायरस में भी लगातार म्यूटेशन हो रहे हैं. जिसका असर चीन की सोच में झलक रहा है.आपको जानकर जोर का झटका लग सकता है कि जिस वुहान लैब से कोरोना वायरस लीक होने का शक अब पूरी दुनिया में जताया जाने लगा है उस वुहान लैब को चीन ने मेडिकल क्षेत्र का नोबेल पुरस्कार देने की पैरवी कर दी है. चीन की इस डिमांड पर पूरी दुनिया हैरान है, देखें क्या है इसके पीछे का कारण.
On one hand, where the whole country is investigating the origin of coronavirus, the other hand China is calling for the Wuhan Institute of Virology to win a Nobel Prize for its contribution to the research of coronavirus. Isn't it a shocker for everyone? The whole world is shocked at this demand of China, Watch this video to know what is the reason behind it.