भारत चीन के बॉर्डर लद्दाख में चीन की सेना पीछे क्यों हटी? इस सवाल के सरकार के मंत्रियों और विपक्ष के अलग अलग जवाब हैं. एक तरफ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कहना है कि चीन के साथ हुए समझौते के तहत दोनों ही सेनाएं पीछे हट गयी हैं. लेकिन विपक्ष ने सरकार पर चीन के सामने घुटने टेकने का आरोप लगाया है. सच क्या है? जानिए भारत के नॉर्दन आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी से जिन्होंने पहली बार आजतक के कैमरे पर चीन के पीछे हटने की इनसाइड स्टोरी बताई है. गौरव सावंत ने लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी से बात की है. देखें वीडियो.
Why did the Chinese army retreat in India-Border Ladakh? Government ministers and the opposition have different answers to this question. Know the whole truth from Northern Army Commander of India, Lt. Gen. YK Joshi, who has told the inside story of China's retreat to AajTak.