scorecardresearch
 
Advertisement

26/11 Attack: Manmohan Government ने क्यों नहीं लिया Pakistan के खिलाफ एक्शन? देखें एक्सपर्ट्स की राय

26/11 Attack: Manmohan Government ने क्यों नहीं लिया Pakistan के खिलाफ एक्शन? देखें एक्सपर्ट्स की राय

कांग्रेस को ये बात कड़वी जरूर लगती है लेकिन वो इस सच से मुंह नहीं मोड़ सकती कि 26/11 के बाद पाकिस्तान का कुछ नहीं बिगड़ा. मनमोहन सरकार हाथ पर हाथ धरकर बैठी रही पाकिस्तान के खिलाफ कोई एक्शन नहीं हुआ. आखिर ऐसी कौन सी मजबूरी थी जिसने पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन लेने से मनमोहन सरकार के हाथ बांधे हुए थे. एक अमेरिका है जिसने 9/11 अटैक का बदला सात समंदर पार जाकर लिया, दस साल बाद दुश्मन को मारकर ही दम लिया और एक मनमोहन सरकार थी जो 9/11 मुंबई हमले का बदला लेने के लिए पड़ोस में बैठे दुश्मन का बाल तक बांका नहीं कर पाई और 9/11 के मुजरिम आज भी पाकिस्तान में बैठे हैं. 26/11 अटैक के बाद भारतीय वायुसेना पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक करने के लिए तैयार थी लेकिन मनमोहन सरकार ने उसे कोई भी एक्शन लेने की मंजूरी ही नहीं दी. ये खुलासा खुद तत्कालीन भारतीय वायुसेना चीफ फाली होमी ने आजतक पर किया था.

After the 26/11 attack, the Indian Air Force was ready to conduct an airstrike on Pakistan, but the Manmohan Singh government did not allow them to take any action. This disclosure was made by the then Indian Air Force Chief himself on Aaj Tak. Watch Video.

Advertisement
Advertisement