डेरा सच्चा सौदा प्रमुख और रेप केस में दोषी गुरमीत राम रहीम सिंह को एक बार फिर 21 दिन की फरलो मिल गई है. मंगलवार को गुरमीत को हरियाणा की सुनारिया जेल से पुलिस सुरक्षा में बाहर निकाला गया. यहां से वो सीधे यूपी के बागपत जिले में स्थित बरनावा आश्रम पहुंचा. वो इसी आश्रम में फरलो की अवधि बिताएगा. लेकिन सवाल ये कि राम रहीम को बार-बार पैरोल और फरलो क्यों?