एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ में पहुंचकर सांसारिक जीवन त्याग दिया है. वह किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बन गई हैं. ममता कुलकर्णी ने बताया कि साध्वी जीवन में आने से पहले उनकी परीक्षा हुई. इसके बाद ही उन्हें साध्वी बनने की अनुमति मिली. संन्यास के बाद ममता का नया नाम अब श्री यामिनी ममतानंद गिरी हो गया है.