scorecardresearch
 
Advertisement

HYUNDAI और KFC ने ऐसा क्या क‍िया क‍ि बाद में भारत से मांगी काफी?

HYUNDAI और KFC ने ऐसा क्या क‍िया क‍ि बाद में भारत से मांगी काफी?

ऑटो कंपनी Hyundai Motor India और KFC India का भारत में विरोध शुरू हो गया. Twitter पर #BoycottKFC ट्रेंड चल रहा है. दरअसल, KFC ने अपने फेसबुक पेज पर एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें उसने कहा था कि कश्मीर सभी कश्मीरियों का है. एक दूसरे वायरल तस्वीर में KFC ने कश्मीर डे के मौक पर कहा था कि हम सभी कश्मीरियों के साथ खड़े हैं. हालांकि जब ऑनलाइन मीडिया प्लेटफॉर्म पर विरोध शुरू हुआ तो KFC India ने माफी मांगी. ऐसा ही कुछ Hyundai Motor India के साथ भी हुआ. देखें ये खास शो.

Advertisement
Advertisement