scorecardresearch
 
Advertisement

Sidhu Moosewala Murder: मूसेवाला के हत्यारों को मारने में 53 दिन क्यों लगे? पंजाब के मंत्री का जवाब सुनिए

Sidhu Moosewala Murder: मूसेवाला के हत्यारों को मारने में 53 दिन क्यों लगे? पंजाब के मंत्री का जवाब सुनिए

Sidhu Moosewala को मारने वाले दोनों हत्यारे एक पुरानी हवेली में छिपे हुए थे जब पंजाब पुलिस ने ललकारा तो इन्होंने AK-47 से फायरिंग शुरू कर दी. 5 घंटे से ज्यादा चले इस एनकाउंटर में आखिरकार पुलिस को कामयाबी मिली और सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल जगरूप उर्फ रूपा और मनप्रीत उर्फ मन्नू मारे गए. Sidhu Moosewala की हत्या के बाद से पंजाब की कानून व्यवस्था सवालों में है, इस पर बात करने के लिए पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल चीमा ने आजतक से खास बातचीत की. इस बीच उन्होंने इस सवाल का भी जवाब भी दियो कि मूसेवाला के हत्यारों के एनकाउंटर करने में 53 दिन क्यों लग गए? 53 दिन से वो कहां घूम रहे थे?

Sidhu Moosewala Murder: Punjab's cabinet minister Harpal Cheema had a special conversation with Aaj Tak to talk about the law and order situation in Punjab after the murder of Sidhu Moosewala. Watch this exclusive Interview.

Advertisement
Advertisement