scorecardresearch
 
Advertisement

PM Narendra Modi ने दूसरे फेज में क्यों लगवाई वैक्सीन, एम्स निदेशक ने बताया

PM Narendra Modi ने दूसरे फेज में क्यों लगवाई वैक्सीन, एम्स निदेशक ने बताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया. आज से ही कोरोना टीकाकरण अभियान का दूसरा फेज भी शुरू हुआ है और सुबह सबसे पहले एम्स में पीएम मोदी को ही वैक्सीन लगी. विपक्ष शुरू से ही ये सवाल उठा रहा था की आखिर पीएम वैक्सीन क्यों नहीं लगवा रहे. पीएम ने आज वैक्सीन ली और ऐसा उन्होंने क्यों किया, एम्स निदेशक रणदीप गुलेरिया ने बताया.

Prime Minister Modi today got the first dose of the corona vaccine. The second phase of the Corona vaccination campaign has started today and PM Modi got the vaccine in AIIMS first thing in the morning. Why did PM get the vaccine now, AIIMS director Randeep Guleria told.

Advertisement
Advertisement