कल शाम से ही बड़ी तादाद में किसानों का सिंघु बॉर्ड़र पर पहुंचना शुरू हो गया था. उत्तराखंड और यूपी से ये किसान पहुंच थे और शाम ढलते-ढलते किसानों का बड़ा हुजूम उमड़ पड़ा. लखविंदर सिंह के परिजनों ने पंजाब सरकार से 50 लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है. काफी हंगामे के बाद दिल्ली पुलिस ने इस पूरे मामले को शांत कराया और अभी भी सिंघु बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात है. उधर, सिंघु बॉर्डर की दूसरी तरफ निहंगों का जत्था भी मौजूद है. निहंगों की बैठक में तय किया गया कि सिंघु बॉर्डर पर निहंगों का जत्था डटा रहेगा. गौरतलब है कि लखबीर की हत्या में 4 निहंगों ने अपनी गिरफ्तारी दी थी. देखें ये रिपोर्ट.
A large number of farmers from Uttarakhand and UP reached the Singhu border last evening. The family members of Lakhwinder Singh have demanded Rs 50 lakh from the Punjab government and a government job for one member of the family. To stop the farmers and control the situation a large number of farmers were deployed on the Singhu border. Watch this report.