इटली में हुई G7 समिट में शामिल होने के लिए भारत के पास विशेष आमंत्रण आया था. एशिया से सिर्फ जापान और भारत समिट में थे. जापान G7 देशों में शामिल है. लेकिन भारत तो G7 देशों का हिस्सा भी नहीं है फिर भी उसको महत्व क्यों दिया गया. इस वीडियो इसकी सबसे बड़ी वजह के बारे में जानते हैं.