तुनिशा आत्महत्या मामले के बाद अब यहां तीन बातों को समझना बहुत ज़रूरी है. पहली बात, जब कोई हमें धोखा देता है तो उसकी सज़ा हम अपने आप को क्यों देते हैं? दूसरी बात, किसी व्यक्ति को जिसे हमने अपना माना है, उसके बिना हम ज़िंदा क्यों नहीं रह पाते? और तीसरा बात, कोई भी रिश्ता जीवन से बड़ा क्यों बन जाता है?
After the Tunisha suicide case, it is very important to understand that when someone cheats us then why do we punish ourselves for that?