scorecardresearch
 
Advertisement

कानून वापसी के बाद क्या मनमानी पर अड़े किसान? Rakesh Tikait ने दिए जवाब

कानून वापसी के बाद क्या मनमानी पर अड़े किसान? Rakesh Tikait ने दिए जवाब

सोचा होगा बहुत सारे लोगों ने कि कृषि कानून खत्म करने के ऐलान के साथ खत्म हो जाएगा किसानों का प्रदर्शन, खत्म हो जाएगी किसानों की मांग, खत्म हो जाएगा किसानों का आक्रोश, बॉर्डरों पर तने हुए किसानों के तंबू उखड़ जाएंगे और किसान खुशी-खुशी अपने घर जाएंगे. मगर सोच में मोच आ गई. किसान कहीं नहीं गए, बल्कि एक मांग पूरी होने के बाद और ज्यादा उत्साह और ज्यादा ताकत से सरकार के खिलाफ अपनी 6 और मांगों को लेकर आगे आ गए. किसानों ने मोदी सरकार पर दबाव बनाने का नया दांव खेला है. इसी को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आजतक से खास बातचीत की. देखिए ये वीडियो.

A law to guarantee Minimum Support Price (MSP) for farm produce is a must, farmers gathered at a 'mahapanchayat' in Lucknow said today, days after the three contentious farm laws rolled back. The national spokesperson of Bhartiya Kisan Union, Rakesh Tikait had an exclusive conversation with Aajtak.

Advertisement
Advertisement