महंगाई सच है, जनता के पास इसे स्वीकार करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता. फिर उसी महंगाई पर क्या राजनीति के नाम पर भ्रष्ट अनैतिक आचरण अपनाया जाता है. कल से पांच फीसदी जीएसटी के दायरे में कई रोजमर्रा के सामान आए हैं. विपक्ष इसके लिए सरकार को घेरता है. वित्त मंत्री कहती हैं कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में तो विपक्षी दलों की राज्य सरकार के वित्त मंत्रियों ने भी हामी भरी टैक्स बढ़ाने पर भरी थी. तो क्या जनता को महंगाई पर सियासत में भी छला जाता है? और इसपर विपक्ष की क्या राय है. देखें ये वीडियो.
Opposition hits out at Centre over GST rates hike. Hours after the new Goods and Services Tax (GST) rates were enforced opposition targeted Modi Government. Watch this video to know more.