scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab Election: बिना CM चेहरे के पंजाब में चुनाव लड़ने के लिए क्यों तैयार है कांग्रेस?

Punjab Election: बिना CM चेहरे के पंजाब में चुनाव लड़ने के लिए क्यों तैयार है कांग्रेस?

जिस सीएम की जंग ने पंजाब में अमरिंदर को कांग्रेस छोड़ने पर मजबूर किया, जिस सीएम की जंग ने सिद्धू से आगे चन्नी निकल गए, आज भी वो सीएम का चेहरा कांग्रेस के लिए गले का फांस बना हुआ है. भले ही कांग्रेस ने दलित चेहरे चरमजीत चन्नी को सीएम बनाया हो. लेकिन वो चन्नी के चेहरे पर चुनाव लड़ने को तैयार नहीं हैं क्योंकि उसे डर है बगावत का. उसे डर है पार्टी में और कलह का. यही वजह है कि कांग्रेस बिना चेहरे के चुनावी मैदान पर उतर रही है. पंजाब में कांग्रेस के बीच सीएम चेहरे को लेकर मचे घमासान में नया ट्विस्ट आ गया है. राहुल गांधी के करीबी निखिल अल्वा ने इसके लिए ट्विटर पर एक पोल शुरू किया है. जिसमें पूछा गया है कि पंजाब में कांग्रेस का सीएम फेस कौन होना चाहिए?

The CM post that forced Captain Amarinder to leave Congress, is still a big issue for the Congress party. Even though Congress has made Dalit face Channi as CM, it is not ready to contest elections on Channi's face because of the fear of rebellion. But a new twist has come into this matter. Watch the full video.

Advertisement
Advertisement