scorecardresearch
 
Advertisement

ISI चीफ का Afghanistan में क्या काम? जीडी बख्शी ने Taliban समर्थक पत्रकार से पूछा

ISI चीफ का Afghanistan में क्या काम? जीडी बख्शी ने Taliban समर्थक पत्रकार से पूछा

अफगानिस्तान में पाकिस्तान के डर्टी गेम की तस्वीरें जैसे-जैसे साफ हो रही हैं, वहां जनता विरोध में खड़ी हो रही है. पंजशीर में पाकिस्तान की दखल के खिलाफ आज काबुल की सड़कों पर जनआक्रोश फूटा. इस विद्रोह को दबाने के लिए तालिबान ने गोलियां चलायी और पत्रकारों और कैमरामैन को गिरफ्तार किया. लेकिन पाकिस्तान और तालिबान के खिलाफ गुस्सा दबा नहीं. तालिबान की सरकार की आड़ में अफगानिस्तान में ISI की सत्ता स्थापित करने की कोशिशों में जुटे पाकिस्तान की करतूतें साफ उजागर हैं. आज इसी मुद्दे पर बहस के दौरान रिटायर्ड मेजर जनरल जीडी बख्शी ने ताल‍िबान समर्थक पत्रकार से पूछा कि ISI चीफ अफगान‍िस्तान में क्या कर रहा है, इसपर क्या बोले तारिक गजनीवाल, जानने के लिए देखिए वीडियो.

Hundreds of Afghans, mostly women, took to the streets of Kabul on Tuesday in an anti-Pakistan rally in which they chanted slogans against Islamabad and ISI. As the protests intensified, the Taliban opened fire on the rally. The Taliban also arrested the journalists and cameramen covering the rally. During the debate on this issue, GD Bakshi asked Taliban supporter Afghan journalists that what is ISI chief doing in Afghanistan. Watch this video to know what Tarik Gazniwal replied.

Advertisement
Advertisement