जब पूरी दुनिया कोविड से लड़ रही है तब इज़रायल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध वाले हालात हैं. दोनों देशों के बीच पिछले सोमवार से जारी हमलों में अब तक गाजा में 83 लोगों और इजरायल में 7 लोगों के मारे जाने की खबर है. इजरायली वायुसेना के एयरस्ट्राइक में फिलिस्तीन के कट्टरपंथी संगठन हमास का ऑपरेशनल सेंटर पूरी तरह से तबाह बर्बाद हो गया. इजरायल के लड़ाकू विमानों ने चंद ही सेकंड में गाजा की इस इमारत को मिट्टी में मिला दिया, सवाल है क्यों ? जिस 14 इमारत को इजरायल ने निशाना बनाया उसमें दुकान, ऑफिस और घर के अलावा हमास से जुड़े टीवी और उसकी पॉलिटिकल विंग का दफ्तर था, जिसे इजरायल ने तबाह कर दिया. ऐसा करने से पहले इजरायल ने बाकायदा चेतावनी दी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The Israel Defence Forces carried out airstrikes against Palestinian terrorist hideouts inside Gaza after Islamic terrorist group Hamas launched massive rocket attacks targeting Israeli cities. The Israel Defence Forces destroyed a 14-floor Tower in central Gaza City on Wednesday in a precision strike. Know why Israel targeted the 14-floor Tower.