scorecardresearch
 
Advertisement

अमर जवान ज्योति विलीन करने को विपक्ष क्यों ठहरा रहा सरकार की साजिश?

अमर जवान ज्योति विलीन करने को विपक्ष क्यों ठहरा रहा सरकार की साजिश?

अमर जवान ज्योति को नेशनल वॉर मेमोरियल में विलीन करने के पीछे सरकार की राष्ट्रीय भावना या राजनीति? अमर जवान ज्योति (Amar Jawan Jyoti) एक भारतीय स्मारक है जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारतीय सशस्त्र बलों के शहीद और अज्ञात सैनिकों की याद में बनाया गया था. अमर जवान ज्योति में एक संगमरमर की चौकी है, जिस पर बतौर यादगार एक खाली समाधि है. स्मारक के चारों तरफ सोने से 'अमर जवान' लिखा गया है और ऊपर, एक एल 1 ए 1 सेल्फ-लोडिंग राइफल (L1A1 Self-Loading Rifle) अपने बैरल पर अज्ञात सैनिक के हेलमेट के साथ खड़ी है, आसन चार कलशों से बंधा हुआ है, जिनमें से एक में लगातार जलती हुई लौ है.

Advertisement
Advertisement