डिजिटल युग में अपनी निजी जानकारियों पर पर्दा डाल कर रखना सबसे बड़ी चुनौती है. लेकिन पैसा कमाने के लिए बड़ी-बड़ी टेक कंपनियां आपकी ही आपकी प्राइवेसी पर डाका डाल रही हैं और इन दिनों जो सबसे बड़ा हंगामा है, वो है फेसबुक के मेसेजिंग एप व्हॉट्स एप को लेकर. लेकिन व्हॉट्स एप की इस शर्त के बीच सिग्नल नाम की मेसेजिंग एप अचानक सुर्खियों में आ गई है. सिग्नल एप इन दिनों भारत समेत कई देशों में सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला एप बन गया है. देखें वीडियो.
WhatsApp has been facing a lot of heat since it rolled out the latest Privacy Policy updates. The Facebook-owned company has been backlashed by several users over privacy concerns, and people are looking for Whatsapp alternatives. Are Signal good enough to replace WhatsApp? Watch the video.