scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers Protest: Corona काल में क्यों परीक्षा को लेकर क्यों परेशान हैं Students?

Farmers Protest: Corona काल में क्यों परीक्षा को लेकर क्यों परेशान हैं Students?

एक तरफ है कोरोना का कहर दूसरी ओर हैं 30 लाख छात्र. ये वो छात्र हैं जिन्हे इस बार दसवीं और बारहवीं की परीक्षा देनी है. सवाल ये है कि आखिर ये कैसे मुमकिन होगा? शिक्षा मंत्रालय की ओर से 31 तारीख को शाम 6 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है. माना जा रहा है कि इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में परीक्षा की तारीख और तरीका तय हो जाएगा. आजतक लगातार आजतक के जरिए बच्चों और अभिभावको की आवाज शिक्षामंत्री तक पहुंचा रहे हैं. कल भी हमारे साथ हजारों की संख्या में छात्र और अभिभावक जुड़े जो अपनी परेशानी,आशंका और राय सरकार को बता रहे थे. आज भी हमारे साथ देश के कोने-कोने से जुड़े हैं छात्र. देखें बेहद खास कार्यक्रम, मीनाक्षी कंडवाल के साथ.

Advertisement
Advertisement