scorecardresearch
 
Advertisement

Explainer: भारत में अब तक क्यों नहीं आई Tesla कार, समझें

Explainer: भारत में अब तक क्यों नहीं आई Tesla कार, समझें

भारत के लोग बहुत लंबे समय से टेस्ला कार का अपने देश में इंतजार कर रहे हैं. लेकिन सवाल है कि अब तक टेस्ला कार भारत में क्यों नहीं आयी है? टेस्ला कार के भारत में ना अब तक लॉन्च न होने के पीछे एलन मस्क भारत सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराते हैं तो भारत सरकार एलन मस्क के अडियल रवैये को. एलन मस्क चाहते हैं कि वो चीन में कार बना कर भारत में बेचे और उसमें भी उन्हें इम्पोर्ट ड्यूटी में भी छूट मिले लेकिन केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि या तो टेस्ला भारत में फैक्ट्री लगाए या फिर बाहर से इम्पोर्ट हो रही कारों पर 60% से 100% तक की इम्पोर्ट ड्यूटी दे. आजतक एक्सप्लेनर में बात भारत सरकार और एलन मस्क के बीच भीड़ंत की. साथ ही बताएंगे की भारत में टेस्ला कब तक और किस दाम पर लॉन्च होगी. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement