scorecardresearch
 
Advertisement

दक्षिण Bengal से होकर क्यों गुजरती हैं राज्य के सत्ता की सीढ़ी, सियासी समीकरण समझिए

दक्षिण Bengal से होकर क्यों गुजरती हैं राज्य के सत्ता की सीढ़ी, सियासी समीकरण समझिए

ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में अपनी रैली में जन संबोधन के दौरान ये ऐलान कर दिया कि इस बार का विधानसभा चुनाव वो यहीं से लड़ेंगी. बंगाल सीएम के इस बयान के बाद से ही बंगाल पर सियासत तेज हो गयी है. दरअसल ममता बनर्जी अपनी पूरी ताकत इसलिए झोंक रही हैं क्योंकि वो दक्षिण बंगाल में बीजेपी का वर्चस्व कायम होने देना नहीं चाहती. लेकिन दक्षिण बंगाल ही क्यों? आखिर दक्षिण बंगाल से होकर ही राज्य के सत्ता की सीढ़ी क्यों गुजरती हैं? जानिए

Advertisement
Advertisement